छात्रों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

0
IMG-20240205-WA0011

छात्रों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

डीजे न्यूज, धनबाद : सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सोमवार को पुराना बाजार स्थित आदर्श हिंदी बालिका स्कूल में छात्रों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। बच्चों को हेलमेट, सीट बेल्ट के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही ग्रुप बनाकर सड़क पर नहीं चलने, यातायात नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटना होने पर घायलों की सहायता करने के लिए 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाना आदि की जानकारी दी गई।

शिक्षकों व छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा बुक वितरित कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में बरवा चौक और बरमसिया में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही लोगों के बीच पैंपलेट भी बांटे गए तथा हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा से ओवरटेकिंग, ट्रैफिक सिग्नल, गुड सैमेरिटन आदि के बारे में समझाया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *