स्कूलों में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो वाजिद हसन द्वारा जिले के कईं स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान शिक्षक/शिक्षिका एवं विद्यार्थियों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील की है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करें। जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी विद्यार्थियों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया और साथ ही गुड समारितन को बढ़ावा दिया गया।