सड़क लूट का अभियुक्त गांडेय से पिस्टल समेत गिरफ्तार

0
IMG-20240731-WA0002

सड़क लूट का अभियुक्त गांडेय से पिस्टल समेत गिरफ्तार 

24 जुलाई को अहिल्यापुर एवं18 जुलाई को जामताड़ा के नारायणपुर में सड़क लूट समेत कई कांडों को दिया था अंजाम 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने गिरिडीह के अहिल्यापुर एवं जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में सड़क लूट को अंजाम देने के आरोपी अलिमुद्दीन अंसारी उफ बोसु

को उसके घर से हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी है। एसपी ने बताया कि

अलिमुद्दीन अंसारी गांडेय थाना क्षेत्र के खोरीमहआ निवासी है। सूचना मिली थी कि वह अपने घर पर है और अपने पास हथियार रखा है। एसपी ने इस सूचना के जाँच सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गिरिडीह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गठित टीम ने ग्राम खोरीमहआ म अलिमुद्दीन अंसारी उफ बोसु के घर पर छापामारी कर उसके पास एक लोडेड अवैध देसी सेमीऑटोमोटिक पिस्टल, चार जिन्दा गोली एंव तीन मोबाइल को भारतीय नार्गारक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS 2023) के नियमों का पालन करते हये बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कई आपराधिक कांडों को अंजाम दिया था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *