देर रात मुआवजा के आश्वासन के बाद हटा सड़क जाम
देर रात मुआवजा के आश्वासन के बाद हटा सड़क जाम
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : सड़क हादसे में बांधडीह निवासी गोरांगो महतो की हुई मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम करने के मामले में गुरुवार देर रात सीओ बालकिशोर महतो तथा बीडीओ लक्ष्मण यादव कपुरिया ओपी पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की। वार्ता में सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि देने का भरोसा दिया। इसके लिए आवश्यक कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मृतक के आश्रित को प्राथमिकता के आधार पर अबुआ आवास की सुविधा देने पर भी सहमति बनी। इसके बाद आंदोलनकारी ग्रामीण शांत हुए और सड़क से शव को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले ग ए। मालूम हो कि बीते 18 दिसंबर को बाइक के धक्के से गोरांगो गंभीर रूप से जख्मी हो ग ए थे। जख्मी को पहले बीजीएच बोकारो, फिर मिशन अस्पताल दुर्गापुर और बाद में रिम्स रांची भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीण शव लेकर कपुरिया ओपी के पास पहुंचे यातायात अवरूद्ध कर दिया।