मछली विक्रेता के हत्यारों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर टुंडी में तीन घंटे के बाद हटा सड़क जाम
मछली विक्रेता के हत्यारों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर टुंडी में तीन घंटे के बाद हटा सड़क जाम
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : 31 दिसंबर की रात को टुंडी थाना अंतर्गत कारीटांड़ में मछली विक्रेता विजय मंडल की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार की शाम लगभग शाम 4 बजे आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क को टुंडी थाना के मुख्य द्वार पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। टुंडी पुलिस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लाख समझाने के बाद भी आक्रोशित लोग नहीं माने। अंततः करीब तीन घंटे बाद टुंडी अंचल अधिकारी रवि कुमार, टुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल कुजूर, मनियाडीह थाना प्रभारी पवन चौधरी, जिप सदस्य मीणा हेंब्रम, मुखिया विजय मंडल, जयनारायण मंडल, समाजसेवी शक्ति हेंब्रम,भाजपा नेता दिनेश सिंह एवं अन्य कई प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में समझौता हुआ। इसमें मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता करने एवं अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया।