मछली व्यवसायी की हत्या के खिलाफ टुंडी थाना के समक्ष सड़क जाम

0
IMG-20240101-WA0039

मछली व्यवसायी की हत्या के खिलाफ टुंडी थाना के समक्ष सड़क जाम

रविवार रात चरक के विजय मंडल की गोली मारकर अपराधियों ने की थी हत्या

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : 2023 वर्ष के अंतिम दिन बीती रात को टुंडी थाना अंतर्गत पूर्णाडीह पंचायत के चरकखूर्द के लोगों के लिए मातम भरा रहा। गांव के मछली विक्रेता विजय मंडल की अज्ञात अपराधियों ने कारीटांड में गोली मारकर हत्या कर दी। विजय मंडल मछली बेचकर अपने घर चरकखूर्द लौट रहा था। जिसे कारीटांड में बाइक सवार अज्ञात 3 अपराधियों ने पीछा कर सुनसान रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची जहां उसे मृत पाया गया। गोली कंधे और गर्दन के बीच लगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा।
इधर पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की शाम टुंडी थाना गेट के सामने सड़क जाम कर दिया है। गिरिडीह टुंडी गोविंदपुर मार्ग ठप है।
कुछ ग्रामीणों के अनुसार उस रास्ते पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति जा रहे थे। उसी समय गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बाद में एक शव रास्ते के किनारे पड़ा मिला जिसकी पहचान विजय मंडल के रूप में हुई। बाइक सवार कौन थे और हत्या का मकसद क्या था, फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है। वहीं मृतक विजय मंडल की बाइक एवं मोबाइल समेत पर्स भी अपराधियों ने ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार अहले सुबह भी पुलिस टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजूर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर छानबीन कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *