सड़क दुर्घटना में बैंक प्रतिनिधि की मौत के खिलाफ दो घंटे तक जाम रहा सड़क
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत शहरपुरा गांव स्थित बैंक प्रतिनिधि 46 वर्षीय गणेश वर्मा की मौत शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई। ल सुबह मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद जाम हटवाया।
घटना के संबंध में बताया जाता हस की शनिवार रात को गणेश वर्मा अपने मकान के सामने खड़े थे । तभी चतरो से बेंगाबाद की ओर तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने गणेश वर्मा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह करीब दस मीटर की दूरी पर जा गिरे और बुरी तरह से जख्मी हो गए। टक्कर लगते ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्वजन घायल को गिरिडीह के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने धनबाद रेफर कर दिया। धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। मौत से स्वजनो का रो- रो कर बुरा हाल है।
रविवार सुबह सात बजे ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बेंगाबाद- चतरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर नवडीहा ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा- बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। ग्रामीण मुआवजा की मांग पर डटे रहे। करीब दो घंटे सड़क जाम के बाद जमुआ बीडीओ अशोक कुमार के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया ।