ट्राफिक नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर पा सकते काबू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्टेक होल्डर के साथ सेमिनार आयोजन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विचार विमर्श किए गए। मौके पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकरी ने स्टेक होल्डर को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। यह भी बताया कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें। अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा शक्ति है। स्टेकहोल्डर को नेक नागरिक तथा गोल्डन आवर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सड़क दुर्घटना 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 के आंकड़ों के बारे में बताया गया। विश्लेषण कर बताया गया कि 3 साल में होने वाली टू व्हीलर से रिलेटेड सड़क दुर्घटना एवं मृत्यु के आंकड़े के बारे में बताया गया। साथ ही कैसे घायल व्यक्तियों को मदद करके अच्छे मददगार बन सकते है और सड़क दुर्घटना में कमी ला सकते हैं, यह भी बताया। मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित भी किया तथा इसकी व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु स्टेकहोल्डर से आग्रह भी किया। मौके पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी ने ट्रक एसोसिएशन, बस एसोसिएशन, ऑटो एसोसिएशन, सभी टू व्हीलर एवम फोर व्हीलर शोरूम, सभी पेट्रोल पंप एसोसिएशन से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा तथा परिवहन के नियमों के सभी मानक को पूर्ण कर ही वाहन परिचालन करे । मौके पर उपस्थित मोहम्मद वाजिद हसन(DRSM) ने बताया कि हम सब को मिलकर आगे आना होगा तभी हम सड़क दुर्घटनाओं मे कमी ला सकते हैं।