महुदा में सड़क दुर्घटना, एक की मौत

0
IMG-20231226-WA0002

महुदा में सड़क दुर्घटना, एक की मौत 

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर महुदा बाजार पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार भक्तुडीह निवासी लालू कर्मकार ( 22 वर्ष) की मौत हो ग ई। सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट ग ई और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर सीओ रवि भूषण प्रसाद, बीडीओ डा. सुषमा आनंद, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, मुखिया महेश पटवारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की। सीओ ने मृतक की पत्नी को तत्काल विधवा पेंशन की स्वीकृति, हिट एंड रन के तहत प्राथमिकी की कापी व पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा करने पर दो लाख रुपये दिलाने, बीपीएल कार्ड जमा करने पर बीस हजार वर्षों अतिरिक्त देने का भरोसा दिया। इसके बाद भी ग्रामीणों ने जाम नहीं‌ हटाया। बाद में विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो एवं भाजपा महुदा मंडल के अध्यक्ष शेखर सिंह वहां पहंचे और ग्रामीणों को समझाया। तब जाकर ग्रामीण माने और दोपहर दो बजे यातायात सामान्य हुआ। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। एक साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी। उसका छह माह का बेटा है। मृतक की मां महुदा थाना में चोकीदार के पद पर कार्यरत है। मृतक के परिजन ने बताया कि लालू पल्सर मोटरसाइकिल से मां यशोदा कर्मकार को महुदा थाना में छोड़कर घर वापस आ रहा था। पेट्रोल पंप के पास गलत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *