चैनपुर में सड़क हादसा, मारुति वैन की टक्कर में तीन की मौत, चालक गंभीर घायल
चैनपुर में सड़क हादसा, मारुति वैन की टक्कर में तीन की मौत, चालक गंभीर घायल
डीजे न्यूज, डुमरी, गिरिडीह : मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत में बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चैनपुर आयुष्मान आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र के पास करीब 1 बजे हुई, जब मधुबन से डुमरी की ओर जा रही एक मारुति ओमनी वैन (जेएच 09ई 0391) अज्ञात वैन की चपेट में आ गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान
घटना में मारुति वैन में सवार देवचंद साव (53 वर्ष, पिता स्व. तेजो साव, लक्ष्मणटुंडा), थानु कुमार (16 वर्ष, पिता स्व. महावीर साव, केंदुआडीह), और घनश्याम साव (38 वर्ष, पिता महादेव साव, रंगामाटी) की मौके पर ही मौत हो गई।
मारुति वैन के चालक, केंदुआडीह निवासी पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल धनबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।
परिजनों में शोक की लहर
हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।