अंगारपथरा में सड़क हादसा, एक की मौत

0
IMG-20240720-WA0031

अंगारपथरा में सड़क हादसा, एक की मौत

घटना के विरोध में सड़क जाम

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : कतरास-करकेंद मुख्य सड़क मार्ग पर अंगारपथरा ओपी क्षेत्र के अंगारपथरा सीआइ एस एफ कैंप के समीप शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से लालदेव ऋषि (44 वर्षीय) की मौत हो ग ई। मृतक तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह का रहने वाला था। घटना के विरोध में नागरिकों ने यातायात अवरूद्ध कर दिया। वे मृतक के आश्रित को मुआवजा और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर कतरास, अंगारपथरा, जोगता थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाघमारा अंचल के सीआई नरेन्द्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। सीआई ने सरकारी प्रावधान के अनुसार दिए जाने वाले सहयोग राशि मृतक के परिजनों को दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत इंश्योरेंस कंपनी की ओर से मिलने वाली राशि भी परिजनों को दिलाने की बात कही। करीब दो घंटे के जद्दोजहद के बाद नागरिकों ने सड़क जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया। इधर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर ओपी ले आई है।

==यह है मामला: बताया जा रहा है कि मृतक अंगारपथरा 12 नंबर स्थित अपने ससुराल में राशन दुकान चलाता था। रोजाना की तरह दुकान खोलने के लिए वह पांडेडीह से साइकिल में सवार होकर अंगारपथरा आ रहा था। इसी बीच सीआईएसएफ कैंप के समीप ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।  चालक ने ट्रक को वहां खड़ी कर जख्मी लालदेव को उपचार के लिए  कतरास के निजी नर्सिंग होम ले गया, वहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भेज दिया। अशर्फी में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर सुनकर चालक अशर्फी अस्पताल से भाग गया। इसके बाद लोगों ने अंगारपथरा में सड़क जाम कर दिया। मौके पर वार्ड नंबर 5 के निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रसाद, कृष्ण लाल सहित  दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *