आर के टी ए ने दिया ईसीआरकेयू को समर्थन

0
IMG-20241124-WA0126

आर के टी ए ने दिया ईसीआरकेयू को समर्थन

ट्रैक मेन्टेनर्स के मांगों को पूरा कराने के लिए  उठाएंगे आवाज: ओपी शर्मा

डीजे न्यूज, धनबाद : रेलवे में यूनियन मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रस्तावित चुनाव में ट्रैक मेन्टेनर्स के राष्ट्रीय एसोसिएशन ऑल इंडिया रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेन्टेनर एसोसिएशन ( आर के टी ए) ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को समर्थन देने की घोषणा की है। इस बाबत एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी ने पत्र जारी किया है। राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार प्रखर ने एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को भेजे पत्र में कहा है कि फेडरेशन और उससे एफिलिएटेड जोनल यूनियनें लगातार ट्रैक मेन्टेनर्स की कार्यदशा में सुधार एवं उनके कल्याण के लिए प्रयासरत हैं। दोनों की विचारधारा एक ही होने के कारण 4, 5 एवं 6 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में एआईआरएफ के जोनल यूनियनों को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करते हैं। इसकी पुष्टि करते हुए  ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी एवं धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष एन के खवास ने बताया कि इस समर्थन पत्र के बाद मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू की भारी बहुमत मिलना सुनिश्चित हो गया है। इधर एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने आर के टी ए को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया है कि ईसीआरकेयू सभी रेलकर्मियों के हितों के साथ साथ ट्रैक मेन्टेनर्स के कार्य प्रणाली में सुधार, व्यापक पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने, जीवन संरक्षा संसाधन मुहैया कराने तथा प्रशासनिक दबाव सामान्य करने के लिए आवाज उठाते रहा है और आगे भी उठाता रहेगा। अपर महामंत्री मो जियाउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष सहित सभी शाखा अध्यक्ष और शाखा सचिवों ने आभार प्रकट किया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *