टाटा सिजुआ में ऋषिकेश-प्यारेलाल मेमोरियल फुटबॉल शुरू, लोयाबाद को हराकर उद्घाटन मैच भौंरा की टीम जीती

0
IMG-20230915-WA0020

टाटा सिजुआ में ऋषिकेश-प्यारेलाल मेमोरियल फुटबॉल शुरू, लोयाबाद को हराकर उद्घाटन मैच भौंरा की टीम जीती

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : ऋषिकेश-प्यारेलाल महतो मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। ऋषिकेश स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में रूसी विहार मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में उदघाटन मैच डायमंड क्लब भौंरा बनाम एनडीसी क्लब लोयाबाद के बीच खेला गया। इस मैच में भौंरा की टीम ने लोयाबाद को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में स्थान सुरक्षित कर लिया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक बराबरी पर रहने के बाद निर्णायक ने ट्राइब्रेकर का सहारा लिया, जिसमें भौंरा ने जीत दर्ज की। खेल शुरू होने के पहले विधायक मथुरा प्रसाद महतो, टाटा अधिकारी मयंक शेखर,परवेज इक़बाल व अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आगंतुक अतिथियों ने स्व.  ऋषिकेश महतो व प्यारेलाल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। निर्णायक की भूमिका संजय पासवान, नितीश कुमार, अमर यादव ने निभाई। टाटा स्टील फाउंडेशन के विपिन चौधरी, सिजुआ कोलियरी राकोमयू के अध्यक्ष संजय सिंह, भेलाटांड कोलियरी के अध्यक्ष नयनचांद महतो, पूर्व सचिव जनक लाल, अधीर सिंह, रामेश्वर महतो, बसंत महतो, प्रतोष महतो, शंभू कुमार, सत्येंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे। सफल बनाने में समिति के सुमित महतो, अमरीश श्रेष्ठा, बंटी सिंह, अस्मत अली, दीपक महतो, भूषण पासवान आदि सक्रिय हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *