ऋषिकेश-प्यारेलाल फुटबॉल पर डायमंड क्लब भौंरा का कब्जा

0
IMG-20230918-WA0078

ऋषिकेश-प्यारेलाल फुटबॉल पर डायमंड क्लब भौंरा का कब्जा

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  :  ऋषिकेश-प्यारेलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर डायमंड क्लब भौंरा की टीम ने कब्जा जमा लिया। सोमवार को रुसी विहार मैदान में खेले ग ए फाइनल मैच में विजेता टीम ने अंबिका स्पोर्टिंग क्लब सेंदरा को 3-1 से पराजित कर जीत का सेहरा बांधा। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।  निर्धारित समय तक गोल नहीं होने के बाद निर्णायक ने ट्राइब्रेकर का सहारा लिया, जिसमें भौंरा ने जीत दर्ज की। आदिवासी क्लब लोयाबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता व उपविजेता टीम को मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, टाटा सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टाटा स्टील फाउंडेशन के हेड राजेश कुमार, सिजुआ कोलियरी हेड संजीव ठाकुर, पवन महतो, रामप्रसाद महतो, प्राचार्य अरुण महतो, जनक लाल, बसंत महतो, परवेज इकबाल, प्रतोष महतो उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका संजय पासवान, मो. सिराज, अमर यादव ने निभाई। सफल बनाने में सुमित महतो, अमरीश श्रेष्ठ, बंटी सिंह, मो. मंसूर, राजेश महतो, दीपक महतो आदि का सक्रिय योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *