सिंदरी खाद कारखाना के पुनर्जीवित होने से रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित: सीएम

0

सिंदरी खाद कारखाना के पुनर्जीवित होने से रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित: सीएम 

डीजे न्यूज, धनबाद : रसायन एवं उर्वरक कारखाना सिंदरी के उदघाटन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा और अमर वीर शहीद सिदो कान्हू की पावन भूमि और कोयला नगरी धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का अभिनंदन और जोहार करते हुए कहा कि झारखंड को आगे बढ़ाना है। इस राज्य को हमें संवारना है।  बदलते समय के अनुरूप  इस राज्य का नवनिर्माण करना है। मुझे प्रधानमंत्री से पूरी उम्मीद है कि वे झारखंड को आगे बढ़ाने में इस राज्य को पूरा सहयोग करेंगे।

झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन: मुख्यमंत्री चम्पाई ने कहा कि झारखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। सिंदरी खाद कारखाना का फिर से चालू होना इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा।  विकास का नया दरवाजा खुलेगा। किसान जब आधुनिक तकनीक और पद्धतियों से कृषि करेंगे तो उपज बढ़ेगी। खाद्यान्न उत्पादन जब बढ़ेगा तो इसका सीधा फायदा किसानों को होगा। उनकी आय बढ़ेगी और वे  सशक्त होंगे।

खनिज संपदा से धनी है झारखंड: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड का भौगोलिक परिवेश देश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में कई मायनों में अलग है। एक तरफ यहां लोहा, कोयला, बॉक्साइट और यूरेनियम जैसे कई खनिज प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं तो खेत- खलिहान पर भी ग्रामीणों की एक बड़ी आबादी निर्भर है। ऐसे में राज्य के संपूर्ण विकास के लिए दोनों के बीच संतुलन जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  यहां के आदिवासियों- मूलवासियों और किसानों- मजदूरों को उनके पैरों पर खड़ा कर हम इस राज्य को मजबूती दे सकते हैं। इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार निरंतर काम करते आ रही है।

किसानों को बना रहे हैं सशक्त और स्वावलंबी:

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि हर खेत में सालों भर पानी रहे, ताकि किसान बेहतर तरीके से खेती कर सके। इसके लिए सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष रूप से काम हो रहा है। किसानों को आधुनिक तकनीक से कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया जा रहा है । किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं । ऐसे में जब खेतों में उपज बढ़ेगा तो  खाद्यान्न को लेकर हम और आत्मनिर्भर बनेंगे।

रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा:मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना के पुनर्जीवित होने से जहां किसान लाभान्वित होंगे, वहीं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। यहां के युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा । इससे इलाके में समृद्धि आएगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *