मध्याहन भोजन के मेनू में संशोधन

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया है कि सरकार के सचिव, के रवि कुमार (भा.प्र.से) के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत पूर्व के सप्ताहिक मेनू में आंशिक संशोधन किया गया है।

मध्याह्न भोजन समयावधि इस प्रकार है

1 अप्रैल से 30 जून तक

सोमवार को 9:30 पूर्वाहन से 10:00 बजे पूर्वाहन तक। पीएम पोषण योजना के तहत चावल, दाल, हरी सब्जी, अंडा कड़ी/शाकाहारी हेतु मौसमी फल।

मंगलवार को 9:30 पूर्वाहन से 10:00 बजे पूर्वाहन तक। पीएम पोषण योजना के तहत चावल छोला या चना की सब्जी व सलाद।

बुधवार को 9:30 पूर्वाहन से 10:00 बजे पूर्वाहन तक। पीएम पोषण योजना के तहत हरी सब्जी और सोयाबीन बड़ी युक्त भेज पुलाव तथा दाल।

गुरुवार को 9:30 पूर्वाहन से 10:00 बजे पूर्वाहन तक। पीएम पोषण योजना के तहत चावल, दाल, चोखा, हरी सब्जी युक्त भुजिया।

शुक्रवार को 9:30 पूर्वाहन से 10:00 बजे पूर्वाहन तक। पीएम पोषण योजना के तहत चावल, दाल, हरी सब्जी, उबला अंडा/शाकाहारी हेतु मौसमी फल।

शनिवार को 9:30 पूर्वाहन से 10:00 बजे पूर्वाहन तक। पीएम पोषण योजना के तहत खिचड़ी (हरी सब्जी, पालक युक्त) तथा चोखा, आचार और पापड़।

इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त निर्देशों का उचित अनुपालन करते हुए पूरक पोषाहार के रूप में बच्चों को अंडा ही दिया जायेगा। जो बच्चे अंडा का सेवन अपने आहार में नहीं करते हैं, उन्हीं बच्चों को समतुल्य राशि के अनुरूप मौसमी फल दिया जायेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *