सीएस आर समिति की बैठक में हुई कार्यों की समीक्षा

0
IMG-20240108-WA0031

सीएस आर समिति की बैठक में हुई कार्यों की समीक्षा 

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला सीएसआर समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले के बीसीसीएल, टाटा स्टील, ईसीएल, डीवीसी मैथन, डीवीसी पंचेत, एमपीएल, हर्ल समेत सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व की बैठक में जो भी निर्णय सीएसआर कमेटी द्वारा लिए गए हैं उसे जल्द से जल्द धरातल पर उतारना शुरू करें। उपायुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सीएसआर के तहत विकास योजना का एनुअल एक्शन प्लान एवं बजट बनाने हेतु सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि नए वित्तिय वर्ष हेतु युवाओं को ध्यान में रखते हुए एनुअल एक्शन प्लान बनाए ताकि युवाओं को  शिक्षा के क्षेत्र में, खेल के क्षेत्र में, नौकरी के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देते हुए एक सम्मानजनक ज़िंदगी दें। इसके अलावा समाज के सभी वर्ग को भी सामाजिक लाभ मिले इसका भी ध्यान रखा जाए। हर्ल से आए पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा सिंदरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने, चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण पर एक्शन प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया गया। वही बीसीसीएल के पदाधिकारियों को उपायुक्त ने ट्रैफिक मैनेजमेंट शहरी सौंदर्य करण, यूपीएससी कोचिंग, पुलिस पेट्रोलिंग हेतु बाइक दिव्यांगों हेतु स्कूटी, करियर काउंसलिंग, साइंस कॉन्क्लेव, फ्लड लाइट आदि पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अगले वित्तीय वर्ष हेतु एक्शन प्लान एवं बजट बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

ईसीएल से आए पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा नए वित्तीय वर्ष हेतु निरसा क्षेत्र में लाइब्रेरी का निर्माण करने हेतु एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही लाइब्रेरी में कंप्यूटर सेंटर भी संचालित करने की चर्चा की गई। इसके अलावे चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स हेतु एक्शन प्लान बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में ओपन जिम बनाने पर भी चर्चा की गई।

डीवीसी से आए पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु टूरिज्म डेवलपमेंट पर कार्य पर एक्शन प्लान बनाकर धरातल पर उतारने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने टाटा स्टील से  गोल्फ फ्लड लाइट लगाने, सेंट्रल मॉडल लाइब्रेरी निर्माण एवं मोतियाबिंद पेशेंट के लिए अभियान चला कर सिविल सर्जन की मदद से मरीजों की स्क्रीनिंग कर इलाज करने के दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द निपटाए, इसके किये जिस भी प्रकार की समस्या होगी उनको दूर करने के लिए जिला प्रशासन सहयोग करेगी। उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह डायरेक्टर डीआरडीए सह प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी मुमताज अली अहमद के अलावे डीवीसी मैथन, ईसीएल, बीसीसीएल, डीवीसी पंचेत, टाटा स्टील एवं अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *