नगर निगम सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित

0
nagar nigam sabhagar

गिरिडीह : नगर निगम सभागार में गुरुवार को प्रभारी नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आवास योजना से संबंधित मामलों का निष्पादन और उसमें तेजी लाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बाबत प्रभारी नगर आयुक्त ने बताया कि आवास योजना से संबंधित बहुत सारे प्रतिवेदन आम लोगों द्वारा दिया गया था। जिसके समाधान हेतु 11 फरवरी से 15 फरवरी तक मामलों के समाधान हेतु 15 सदस्य की एक टीम का गठन किया गया था। आज पुनः उन 4 दिनों में जितने भी मामलों का निष्पादन किया गया उनसे संबंधित एक रिपोर्ट तैयार की गई थी। जिसको लेकर यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि लोगों को आवास योजना की राशि व अन्य उससे संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द हो उसको लेकर निगम की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है। मौके पर टाउन प्लानर मंजूर आलम, नगर प्रबंधक बेंशन रिचर्ड, कुमार शुभम बाबा नोडल पदाधिकारी, दीपक कुमार सहायक प्रबंधक समेत विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *