निर्वाची पदाधिकारी ने दिया व्यय सूची बनाने का निर्देश
डीजेन्यूज गिरिडीह : समाहरणालय सभाकक्ष में गिरिडीह, गांडेय व बेंगाबाद के लिए बनाए गए निर्वाची पदाधिकारी विल्सन वेंगरा की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी। बैठक में अब तक जितने भी जिला परिषद के लिए नामांकन कर चुके हैं उन सदस्यों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। चुनाव के दौरान होने वाले मतदान आचरण संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के लिए जितने भी नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं उन सबों का स्क्रुटनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला परिषद अभियुक्त नामांकन पर्ची खरीदने से अभी तक और आगे होने वाले खर्च का ब्यौरा प्रत्येक दिन तिथिवार क्रम में वाउचर पर्ची में बनाना होगा। साथ ही पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स चुनाव चिन्ह कार्यकर्ता को खिलाने, साउंड सिस्टम, चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस आदि में होने वाले खर्च को सही तरीके से लिस्ट तैयार करेंगे। तैयार लिस्ट को जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना है। नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके सभी अभियुक्त को ऑब्जरवर के निर्देशानुसार कई तरह के गाइडलाइन दी जा रही है।