गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सात नेताओं की विधायक के समक्ष झामुमो में वापसी

0
IMG-20230319-WA0004

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झामुमो जिला कार्यालय में रविवार बैठक आहूत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने की।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित रहे।

बैठक झामुमो के पुराने साथियो की घर वापसी की थी।

बेंगाबाद व गांडेय के 7 पुराने नेताओं को ससम्मान विधायक  सुदिव्य कुमार सोनू एवं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया।

वापसी करने वाले नेताओं में शिव मुर्मू, सोनातन चौड़े, प्रेमचंद मुर्मू, मोतीलाल हेम्ब्रम, जयप्रकाश पंडित, बासुदेव मंडल

एवं बासुदेव रविदास शामिल हैं।

विधायक सोनू ने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र के हमारे परिवार के कुछ साथी कुछ बातों को लेकर नाराज थे, मगर पार्टी से दूर नही थे। अब पुनः सभी का झामुमो में स्वागत है। संजय सिंह ने कहा कि दिसोम गुरु शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व के कारण ही संगठन नित्य नए आयाम बना रहा है। सभी साथियों का झामुमो परिवार में पुनः स्वागत है। संगठन सभी के साथ हर वक़्त खड़ा है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, शहनवाज अंसारी , दिलीप मंडल, कौलेश्वर सोरेन, शोभा यादव, हलधर राय, भैरो वर्मा, अभय सिंह, दिलीप रजक, गोपाल शर्मा, रवि वर्मा, राहुल कुमार मोनू सहित कई नेता उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *