टुंडी, पूर्वी टुंडी व तोपचांची के चार मतदान केंद्रों का पुनर्स्थापन
डीजे न्यूज, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पूर्वी टुंडी के 2 व टुंडी एवं तोपचांची प्रखंड के एक-एक मतदान केंद्र का पुनर्स्थापन किया गया है।
पूर्वी टुंडी के उकमा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 23 (प्राथमिक विद्यालय, हरिलाकोल) को पुनर्स्थापित करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोहनाद, कमरा नंबर 2, पूरब भाग तथा मतदान केंद्र संख्या 37 (नया प्राथमिक विद्यालय रजामडीह) को प्राथमिक विद्यालय, कुरकुटांड, कमरा नंबर 2, पूरब भाग में पुनर्स्थापित किया गया है।
इसी प्रकार टुंडी प्रखंड के जाताखुंटी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 51 (प्राथमिक विद्यालय, दालुगोड़ा) को प्राथमिक विद्यालय उर्दू भुस्की, दक्षिण भाग तथा तोपचांची प्रखंड के दुमदुमी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 116 (प्राथमिक विद्यालय, दांदूभंगाठ) को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, तुरी टोला, नरकोपी में पुनर्स्थापित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को *पूर्वी टुंडी* के रूपन पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 64 (नया प्राथमिक विद्यालय, लाहबेड़ा) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जामडीहा, कमरा नंबर 2, पूरब भाग, मतदान केंद्र संख्या 68 (नया प्राथमिक विद्यालय धनारंगी) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपराटांड, कमरा नंबर 2, दक्षिण भाग, मतदान केंद्र संख्या 69 (नया प्राथमिक विद्यालय, तालबहाल) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपराटांड़, कमरा नंबर 3, पश्चिम भाग, *टुंडी* प्रखंड के जीतपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 7 (उत्क्रमित विद्यालय, बस्ती कुल्ही) को मध्य विद्यालय पलमा, पूरब भाग तथा *बाघमारा* प्रखंड के दलुडीह पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 46 (नया प्राथमिक विद्यालय, राजाबांसपहाड़) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गंगापुर, कमरा नंबर 2 में पुनर्स्थापित किया गया था।