सप्तचंडी महायज्ञ को संकल्प पूजन 

0
Screenshot_20250118_171418_WhatsApp

सप्तचंडी महायज्ञ को संकल्प पूजन 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : नर्मदेश्वर शिव मंदिर भेलाटांड के परिसर में फरवरी माह में आयोजित होने वाले सप्तचंडी महायज्ञ के निमित शनिवार को ध्वजारोहण व संकल्प पूजन किया गया। पंडित उमा पांडेय ने वेद मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न कराया। ग्यारह दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन रात को श्रद्धालु प्रवचन का रसपान करेंगे। निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, यज्ञ समिति के सचिव हीरा श्रीवास्तव, अध्यक्ष रामलाल महतो, राजू सिंह, जीतन रजक, वीर बहादूर प्रसाद, राजू महतो, ललन रजक, विष्णु चौहान आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *