बाबूलाल की झामुमो के गढ़ टुंडी में 27 को होगी संकल्प सभा
सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी ग्रामीण भाजपा, टुंडी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं ने किया मंथन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : झारखंड सरकार की अराजक स्थिति और केंद्र सरकार के सेवा सुशाशन और गरीब कल्याण जैसे विषयों को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा अपने दूसरे चरण में 27 अगस्त को जामताड़ा से करमदहा घाट होते हुए पूर्वी टुंडी पहुंचेगी। उसी दिन 27 अगस्त को संकल्प यात्रा वहां से सीधे टुंडी पहुंचेगी।
टुंडी उच्च विद्यालय के मैदान में बाबूलाल की संकल्प सभा होगी। सभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक टुंडी उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से दूसरे चरण यात्रा के संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा जी उपस्थित हुए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री फिरोज दत्ता ने किया। बैठक के उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज की टुंडी विधानसभा की बैठक की उपस्थिति एवं बाबूलाल की संकल्प यात्रा को लेकर नेताओं के उत्साह को देखने से यह प्रतीत होता है कि टुंडी की सभा ऐतिहासिक होगी। पत्रकारों के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि ये कोई चुनावी कार्यक्रम नही है। पिछले चुनाव परिणाम के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार के काम करते आ रही है। यह कार्यक्रम उसी की एक कड़ी है। शर्मा ने कहा कि यह यात्रा हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के भगनाडीह सिधु कान्हू ,चांद भैरव झनो फूलो के शहीद स्थल से आज प्रारंभ हुई है जो 27 अगस्त को टुंडी पहुंचेगी। छ्ठे चरण में निरसा और सिंदरी विधानसभा में 26 सितंबर को संकल्प यात्रा के तहत सभा होगी।छ्ठे चरण के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश मिश्र को प्रदेश कमेटी ने बनाया है। बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर 21 सदस्यीय व्यवस्था टोली भी बनाई गई। प्रेस वार्ता में विक्रम पांडे, रामप्रसाद महतो, सुरेश महतो, रमेश महतो, जेबा मरांडी, नीलकंठ रवानी, प्रदीप वर्मा उपस्थित थे। इन लोगों के अलावे आज की बैठक में रामनारायण भगत, पीयूष तिवारी, बिपिन दाँ, संजीव मिश्र, बबली दास, रणजीत सिंह, आशुतोष पल, समीर साव, अवध चौधरी, योगेश ठाकुर, खिरोधर मंडल, मन्टू मंडल, संदीप मंडल, संजीत सिंह, सरोज महतो, कयूम अंसारी आदि उपस्थित थे।