अलचिकी में लिखी कविता संग्रह आम तांगी रे का विमोचन

0

+2 अपग्रेड हाईस्कूल मैरानवाटांड़ की सहायक शिक्षिका डॉ माही मार्डी ने लिखी है यह कविता संग्रह

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : महिला स्वावलंबन, नारी सशक्तिकरण व बाल विवाह के दुष्परिणाम पर आधारित +2 अपग्रेड हाईस्कूल मैरानवाटांड़ में कार्यरत सहायक शिक्षिका डॉ माही मार्डी द्वारा ओलचिकी(संथाली भाषा) में लिखित कविता संग्रह “आम तांगी रे” (आपके इंतजार में) पुस्तक का समारोहपूर्वक विमोचन किया गया। जमशेदपुर निवासी शिक्षिका डॉ माही मार्डी ने बताया कि यह उनकी चौथी पुस्तक है। इसके पूर्व वे तीन उपन्यास (तीन चुटकी सिंदूर, ऐसा क्यों? और मनुष्य के जैसा मनुष्य) लिख चुकी हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल संथाली भाषा में कविता संग्रह लिखी गई है। बाद में इसका हिन्दी अनुवाद भी उपलब्ध होगा। कहा कि हूल दिवस के मौके पर पुस्तक का विमोचन कर शहीद क्रांतिकारी सिद्धो-कान्हों को समर्पित व नमन करती हूं। समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों, विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सिद्धो-कान्हों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यालय की छात्राओं ने पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुजय रक्षित ने किया।

पुस्तक विमोचन के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद जिप सदस्य जेबा मरांडी व प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश शर्मा को लेखिका डॉ माही मार्डी ने अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीआरपी हेमंत कुमार दे, शिक्षक जगन्नाथ तिवारी, राजीव कुमार, आशुतोष चौबे, लुकस सोरेन, मदन रक्षित आदि मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *