गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास

0
Screenshot_20240124_172048_WhatsApp

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास

डीजे न्यूज,धनबाद :  गोल्फ ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर बुधवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। डीसी वरुण रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया तथा तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही परेड की सलामी ली। परेड में शामिल विभिन्न प्लाटून ने आकर्षक एवं भव्य परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि पुलिस जवानों की ओर से परेड की तैयारियां बेहतर तरीके से की गई है। परेड के दौरान किसी प्रकार की त्रुटियां न रहे, इसके लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड में भाग लेने वाले प्लाटून का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी टुकड़ियों को पूरे स्वाभिमान व गर्व के साथ परेड में भाग लेने की सीख दी। उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल चौधरी, अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *