क्षेत्रीय फाइलेरिया सलाहकार ने किया तोपचांची व बाघमारा सीएचसी का दौरा
डीजे न्यूज, धनबाद : क्षेत्रीय फाइलेरिया सलाहकार पटना पारस मनी ने आज मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम को लेकर तोपचांची एवं बाघमारा सीएचसी का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान दी जाने वाली गोलियों का सेवन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही कहा फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाना अत्यंत जरूरी है। इसके सेवन से शरीर में पनपने वाले माइक्रोफाइलेरिया खत्म हो जाते हैं। भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की विकृति से बचा जा सकता है।
साथ ही साथ स्वास्थ्य कर्मियों को लोगों को अपने सामने दवाई खिलाने का निर्देश दिया।