कमर्शियल वाहनों में लगाई रिफ्लेक्टिव टेप

0
IMG-20250113-WA0195

कमर्शियल वाहनों में लगाई रिफ्लेक्टिव टेप

डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सोमवार की संध्या जिला परिवहन पदाधिकारी  दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देशानुसार किसान चौक एवं मैथन के पास वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान जिन कर्मशियल वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं थी, उसमें रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर तथा वाहन चालकों को पंपलेट देकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को कहा गया। इस संबंध में एमवीआई शुभम कुमार ने बताया कि वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं होने या उसके खराब हो जाने के कारण रात के समय सड़क दुर्घटना होने की संभावना है।

वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगे रहने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इसलिए कमर्शियल वाहनों में सामने सफेद, दायें एवं बायें तरफ पीला तथा पीछे लाल रंग का रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है।

इसके अलावा सड़क पर लगे बैरिकेडिंग में भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। जिससे रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही बैरीकेडिंग दिखे और वे अपने वाहन की गति को नियंत्रित कर सके। मौके पर एमवीआई हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार एवं डीटीओ कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *