‘कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक फैलाने पर हुआ चिंतन’
कांग्रेस द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय चिंतन शिविर झारखंड के निर्माण के पश्चात अपनी तरह का पहला आयोजन है। उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं धनबाद लोक सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कही। वे चिंतन शिविर के अनुभवों को अपने शब्दों में बयां कर रहे थे।
उन्हहोने आगे बताया कि भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे जी के दिशा निर्देशों पर इस शिविर में देश प्रेम में समर्पित स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर वर्तमान समय तक कांग्रेस जन के संघर्ष पर चर्चा हुई।इस बात पर विशेष चर्चा हुई कि कांग्रेस की विचारधारा को सुदूर गांव में समाज के अंतिम पायदान के जन जन तक कैसे पहुंचाया जाए। चिंतन शिविर में इस बात पर भी चर्चा हुई कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ,जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर इस देश को और कांग्रेस की परंपरा को मजबूत बनाया है और सींचा है उसे प्रभावशाली तरीके से आगे ले जाने की जिम्मेदारी अब हमारी है।
शिविर के अंतिम दिन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुुुल गांधी ने शिविर में उपस्थित प्रतिनिधियों को दूरसंचार माध्यम से संबोधित किया। उनके शब्दों में कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं के प्रति जो प्यार और सम्मान था, उससे सभी लोग प्रभावित हुए, और उनके शब्दों ने नए उत्साह का संचार किया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी के मार्गदर्शन ने चिंतन शिविर में उपस्थित सभी कांग्रेसजनो में उत्साह का संचार किया है।