राज्यपाल के इच्छानुसार जल्द शुरू होगा रेड क्रॉस का आधुनिक ब्लड बैंक : विवेश जालान
राज्यपाल के इच्छानुसार जल्द शुरू होगा रेड क्रॉस का आधुनिक ब्लड बैंक : विवेश जालान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रेड क्रॉस सोसायटी गिरिडीह के सचिव विवेश जालान ने कहा है कि राज्यपाल के इच्छानुसार अत्याधुनिक ब्लड बैंक को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। ब्लड बैंक भवन का निर्माण समय सीमा के अंदर पूरा कर इसे चालू कर दिया जाएगा। इसका उदघाटन भी राज्यपाल से कराया जाएगा। ब्लड बैंक भवन का राज्यपाल के हाथों शिलान्यास होने के बाद विवेश जालान ने यह बातें कहीं। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी गिरिडीह की नई कार्यसमिति ने सोसायटी परिसर मैं एक आधुनिक रक्त अधिकोष भवन के निर्माण का सपना देखा था। इसकी सफलता की प्रथम नींव इसी साल जनवरी महीने में हुई सोसाइटी की प्रथम आम बैठक में अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में स्वीकृति देकर रखी थी।
इसके बाद जून महीने में हम सबों ने रांची जाकर राज्यपाल को एक पत्र के माध्यम से इसका शिलान्यास का आग्रह किया था। यह जानकर खुशी होगी की जुलाई महीने में राज्यपाल का स्वीकृति पत्र हमे मिला। इसके अगले ही दिन हम लोगों ने मेल के माध्यम से राज्यपाल को शिलान्यास के लिए आग्रह किया था। विवेश जालान ने बताया कि आज इस आधुनिक रक्त अधिकोष भवन निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूरा श्रेय सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मुकेश जालान को जाता है। उनके अथक प्रयास से ही शिलान्यास समारोह मूसलधार बारिश के बीच भी सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया जा सका। विवेश जालान ने बताया कि पूरी सोसाइटी परिवार की और से अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के साथ आरक्षी अधीक्षक, उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सोसायटी के चेयरमैन अरविंद कुमार के नेतृत्व में आए सभी सदस्यों का सोसायटी परिवार की और से आभार है।