मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में फॉर्म के नाम पर महिलाओं से हो रही वसूली

0
IMG-20240803-WA0060

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में फॉर्म के नाम पर महिलाओं से हो रही वसूली

दर्जनों महिलाओं ने लगाया आरोप

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : 

झारखण्ड सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाकर गरीब, असहाय लोगों को लाभ दिलाने का काम कर रही है पर सरकार के ही कुछ कर्मी लाभुकों से खुलेआम वसूली कर रहे हैं। ऐसा ही मामला जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के करिहारी पंचायत के डंगारडीह में देखा गया। यहां 300 से 500 रुपये तक लाभुक महिलाओं से फॉर्म देने के नाम पर वसूली की जा रही है।

इस सम्बंध में दर्जनों महिलाओं ने बताया कि डंगारडीह की सेविका खुलेआम हमलोगों से तीन सौ रुपया वसूल रही है। जिस महिला द्वारा पैसे नहीं दिया गया, वैसे लोगों को फॉर्म भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना तो दूर उल्टा घर से राशि का भरपाई करना पड़ रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत झारखंड सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सहारा देने के झारखंड राज्य की महिलाएं जिनकी उम्र 21 से लेकर 50 तक है उनको इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 1000 रूपये दिया जाएगा यानी साल भर में उन्हें इस योजना के तहत 12000 रूपये मिलेगा। इस योजना का आवेदन 3 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक जमा करना है। जिसको लेकर महिलाएं अपना आवेदन पहले जमा करवाने के होड़ में सेविकाओं द्वारा जो भी राशि मांगी जा रही है लोगों द्वारा दे दिया जा रहा है।

वहीं सेविका ने पैसे लेने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि मुखिया द्वारा बैठक बुला कर सभी सेविकाओं को 300 रुपये लेने को कहा गया था। जिसमें यह भी कहा गया था कि जो कर्मचारी आएंगे उसके खर्च के लिए 200 रूपये मुखिया को देना था जबकि 100 रूपये खुद रखने को कहा गया था। वहीं मुखिया संजय कुमार यादव ने कहा कि ऐसी कोई मीटिंग नही हुई है और ना ही किसी को पैसे लेने को कहा गया है। जिसने भी पैसा लिया है वैसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या कहते है पदाधिकारी

उक्त मामले में जमुआ सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ संजय पांडेय ने कहा कि उक्त योजन निशुल्क है। किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाना है। अगर कोई फॉर्म के नाम पर या ऑनलाइन कराने के नाम पर पैसा मांगता है तो वैसे लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही कहा कि डंगारडीह या करिहारी की कोई सेविका किसी लाभुकों से पैसा वसूली की है तो जाँच कर कर्रवाई की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *