नागदा शिव मंदिर कमेटी का पुनर्गठन
नागदा शिव मंदिर कमेटी का पुनर्गठन
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महाशिवरात्रि पूजा को लेकर शुक्रवार को कमलिया शिव मंदिर नागदा में ग्रामीणों की बैठक हुई। इस दौरान पूजनोत्सव को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। पूजा को शांतिपूर्ण व सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष- सतीश महतो, सचिव -भुतनाथ राय, कोषाध्यक्ष -अभिमन्यु महतो, उपाध्यक्ष- गौतम प्रमाणिक तथा सदस्यों में कैलाश प्रमाणिक, रमेश महतो, बिनोद महतो, सत्य प्रसाद बाउरी, मधुसुदन महतो, मथुर राय, बसंत हजारी, विपिन हजारी, वीरू गोस्वामी, राम हरि महतो आदि चुने ग ए।