राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों की अनुशंसा

0

डीजे न्यूज, रांची : राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राज्य से तीन शिक्षकों की अनुशंसा की है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित इन शिक्षकों की अनुशंसा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजी। जिन शिक्षकों की अनुशंसा पुरस्कार के लिए की गई है, उनमें अपग्रेटेड हाई स्कूल हेसातू, चतरा के शिक्षक बिनेश्वर कुमार, प्लस टू हाई स्कूल चंदनक्यारी, बोकारो की शिक्षिका आशा रानी तथा टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल, कदमा, जमशेदपुर की शिक्षिका शिप्रा शामिल हैं। तीनों शिक्षक नेशनल जूरी के समक्ष अपना प्रजेंटेशन देंगे, जिसके आधार पर इनका चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया जाएगा। इनमें से दो या तीनों शिक्षक का चयन पुरस्कार के लिए हो सकता है। इस बार भी इस पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन शिक्षकों से मांगे गए थे। आनलाइन आवेदन के आधार पर जिला स्तर पर स्क्रूटनी कर अनुशंसा राज्य सरकार को भेजी गई थी। इनमें से तीन शिक्षकों का राज्य स्तर पर चयन कर केंद्र को अनुशंसा भेजी गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर चयनित शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करेंगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *