अनुकंपा के आधार पर 28 व्यक्तियों के नियोजन की अनुशंसा

0
IMG-20240620-WA0044

अनुकंपा के आधार पर 28 व्यक्तियों के नियोजन की अनुशंसा

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला स्थापना समिति एवं जिला अनुकंपा समिति की बैठक गुरुवार को डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला स्थापना समिति ने छह लोगों के निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति का निर्णय लिया। वहीं अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा के आधार पर 28 व्यक्तियों के प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई। डीसी ने आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी ली। साथ ही उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की भी जानकारी ली। इस दौरान स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर 28 मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई। अनुकंपा समिति द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से 08, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 03, सिविल सर्जन कार्यालय से 03, समाहरणालय से 04, बीआईटी सिंदरी से 03, पीएचईडी से 02, सहयोग समिति से 01, एसएसपी कार्यालय से 02, अग्निशमन कार्यालय से 01, पथ प्रमंडल से 01 प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक  राजीव रंजन, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *