चासनाला के कर्मी की हत्या में सगे भाई देवनंदन को दो पुत्रों के साथ मिली उम्रकैद की सजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह :चासनाला सेल के कर्मी नकुल प्रसाद हत्याकांड में न्यायालय ने तीनों अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा की अदालत ने बुधवार को जेल में बंद देवनंदन प्रसाद वर्मा,अजित वर्मा और सुजीत वर्मा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही साक्ष्य छुपाने की धारा में भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सभी सजा साथ साथ चलेगी। तीनों को 30 हजार रुपए अर्थदंड जमा करने का आदेश दिया गया है। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर अतिरिक्त सजा जेल में काटनी होगी।सजा पाने वालों में देवनन्दन प्रसाद वर्मा मृतक नकुल प्रसाद का सगा भाई है जबकि अजित और सुजीत अपना भतीजा।न्यायालय ने तीनों को बीते 13 फरवरी को दोषी करार दिया था।इसके पूर्व सजा की बिंदु पर बहस करते हुए पीपी गोरखनाथ सिंह और सूचक के अधिवक्ता प्रितपाल सिंह ने कड़ी सजा देने की मांग की।बचाव पक्ष के अधिवक्ता दुर्गा पांडेय ने न्यूनतम सजा देने की अपील की। न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के दौरान मृतक नकुल प्रसाद की पत्नी सरिता देवी भी मौजूद थी। तीनों को सजा सुनाए जाने के बाद सरिता देवी ने न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त किया।कहा उसे उम्मीद थी कि हत्यारों को जरूर सजा मिलेगी। घटना बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ की है।
खेती के लिए बीज और खाद लेकर बुलाया,फिर कर दी थी हत्या
घटना तीन जून 2019 की है।इस कांड की सूचक सरिता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।कहीं थी कि उसके पति धनबाद के चासनाला कोलियरी में विधुत सुपरवाइजर थे।उनके बड़े भाई ने फोन कर घर बुलाया था और कहा था कि खेती के लिए बीज और खाद लेते आना। दिन के साढ़े तीन बजे झांझ के मुखिया प्रेमचंद कुशवाहा ने फोन कर बताया कि उसके पति की हत्या हो गई है।बताया कि उसके पति गांव के रूपचंद प्रसाद,अर्जुन महतो और नन्दकिशोर प्रसाद वर्मा के साथ खेत के तरफ से लौट रहे थे। इसी बीच देवनंदन प्रसाद वर्मा अपने घर के सभी सदस्यों के साथ पुलिया के पास उसके पति को घेर लिए।सभी ने घातक हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए।जिससे उसकी मौत बिरनी स्वास्थ्य केंद्र में हो गई थी।घटना का कारण सम्पत्ति विवाद बताया गया है। मृतक अपने पिता की नॉकरी अनुकंपा पर लिया था।जिसपर उसके भाई और अन्य हिस्सा मांग रहे थे।