अपराधियों पर होगी कार्रवाई : के रवि कुमार

0

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं देवघर जिले में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की

डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव में लोगों को भयमुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब व मादक पदार्थों के खरीद-बिक्री पर लगाम लगाया जाएगा। पड़ोसी राज्य व पड़ोसी जिलों की बार्डर पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह बातें राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहीं। वे शनिवार को समाहरणालय के सभागार में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं देवघर जिले में चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा, क्राइम कंट्रोल, अवैध शराब व मादक पदार्थ की बिक्री की रोकथाम सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। वाहन जांच में अब तक लगभग 48 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चारों जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उसकी प्रगति की समीक्षा एक पखवाड़ा के बाद करेंगे। लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पुलिस महानिरीक्षक एवं उप महानिरीक्षक सहयोग प्रदान करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गर्मी के दौरान वोटर, पोलिंग पार्टी, पोलिंग पर्सनल, सुरक्षा कर्मियों के लिए क्या सुविधा सुनिश्चित करनी है, इस पर भी दिशा निर्देश दिए हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा भी मौजूद थी।

==पत्रकार वार्ता से पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने समाहरणालय सभागार में पुलिस महानिदेशक अमोल होमकर विणुकांत, सीआरपीएफ के महानिदेशक राकेश अग्रवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड संदीप सिंह, पुलिस उप महानिदेशक इंद्रजीत महता, पुलिस उप महानिदेशक धनंजय कुमार सिंह, सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक सतीश कुमार लिंडा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार, आईजी बोकारो, आईजी दुमका, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, डीआइजी बोकारो सुरेन्द्र कुमार झा, उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा, एसएसपी धनबाद हृदीप पी जनार्दनन, उपायुक्त बोकारो विजया जाधव, एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश, उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी गिरिडीह अमित रेनू, उपायुक्त देवघर विशाल सागर, एसपी देवघर राकेश रंजन, एसपी रेल धनबाद सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *