रंजीत केशरी को कराटे में ब्लैक बेल्ट की आठवीं डिग्री मिली

0
IMG-20240822-WA0041

रंजीत केशरी को कराटे में ब्लैक बेल्ट की आठवीं डिग्री मिली

डीजे न्यूज, धनबाद :

शोतोकान कराटे की जापानी संस्था निहोन शोतोकान कराटे-डो फुरिन्काजान ने राज्य के वरिष्ठ कराटे मास्टर और आईआईटी धनबाद के कराटे कोच रंजीत केशरी को ब्लैक बेल्ट की 8वीं डिग्री प्रदान की है। चार दशक से अधिक समय से कराटे में अभ्यासरत केशरी ने 1988 में ब्लैक बेल्ट की पहली डिग्री शोदान प्राप्त की थी। तब से वे नियमित रूप से युवाओं को इस कला का प्रशिक्षण देते आ रहे हैं। वर्तमान में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में कराटे कोच के रूप में सेवाएं दे रहे केशरी द्वारा प्रशिक्षित सैकड़ों पुरुष और महिला कराटे खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन (KIO) द्वारा प्रमाणित संस्था इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डो क्योकाई के मानद अध्यक्ष के रूप में कार्यरत केशरी वर्ष 2016 से इंटरनेशनल कराटे मास्टर्स एसोसिएशन, जापान के आधिकारिक सदस्य भी हैं। उनकी वर्षों की कड़ी मेहनत, उपलब्धियों, तकनीकों और क्षमताओं का मूल्यांकन करने के उपरांत, उन्हें निहोन शोतोकान कराटे-डो फुरिन्काज़ान के प्रमुख शिहान मासाहिरो मोटोमुरा द्वारा 8वीं डिग्री (हचिदान) से सम्मानित किया गया है। केशरी की इस उपलब्धि पर झारखंड ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष सह स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सीईओ केके सिंह, अध्यक्ष मानस सिन्हा के अलावा संजय प्रसाद, पंकज सिंह, उदय कुमार, गुलजार राजा, साधन चंद्र लोहार, इबरार कुरैशी, राजेश सिंह, शेख नसीमुद्दीन, मो इस्लाम, मनोज शर्मा सहित झारखंड के अन्य वरीय कराटेकारों ने बधाई दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *