रंगुनी की टीम ने धनबाद को हराया 

0
Screenshot_20240923_190745_WhatsApp

रंगुनी की टीम ने धनबाद को हराया 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : स्व. अशोक कुमार निषाद व स्व. द्वारिका प्रसाद मेमोरियल टूर्नामेंट के खिताब पर न्यू निषाद क्लब रंगुनी ने कब्जा जमा लिया। तेतुलमारी के पीएसटी मैदान में रविवार को खेले ग ए फाइनल मैच में विजेता टीम ने ब्लैक फाइटर क्लब धनबाद को  5-4 से पराजित किया। मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय तक बराबरी पर रहने के बाद निर्णायक ने ट्राइब्रेकर का सहारा लिया, जिसमें रंगुनी की टीम ने बाजी मार ली। इससे पूर्व महिला प्रदर्शनी मैच में दुर्गापुर की टीम ने झारखंड की टीम को पराजित किया। फाइनल मैच का उदघाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बाघमारा ड़ीएसपी आनंद ज्योति मिंज, रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कांग्रेस नेता राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, तेतुलमारी थाना प्रभारी सत्येन्द्र यादव, पूर्व पार्षद मदन महतो व बिरजू बाउरी, मो शाहजादा,बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार, बसंत महतो, नागेंद्र सिंह, निखिल चौहान, सत्येन्द्र सिंह,शंकर मल्लाह, रंजीत प्रसाद, गोपी निषाद, सुमित महतो, प्रेमा पांडेय आदि उपस्थित थे। आयोजन समिति के राजू मल्लाह, चक्रधारी महतो, दिलीप निषाद, प्रेमन कुमार, मनोज निषाद, मनोज सरदार, शिवकुमार निषाद, मिथुन कुमार, लखपति निषाद, अनिल कुमार, नागेंद्र कुमार, अशोक कुमार, प्रेम कुमार, सूरज कुमार सक्रिय थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *