पारसनाथ स्टेशन पर दो सितंबर से रांची- वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस का होगा ठहराव

0
Screenshot_20240830_191426_Google

पारसनाथ स्टेशन पर दो सितंबर से रांची- वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस का होगा ठहराव

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मूरी- बोकारो स्टील सिटी- कोडरमा- गया- सासाराम- पं.दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलायी जा रही गाड़ी संख्या 20887/ 20888 रांची- वाराणसी- रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर  02 सितंबर से 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा। देखिए विवरण:-
1.गाड़ी संख्या 20887 रांची- वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस 07.55 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर 07.57 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2.गाड़ी संख्या 20888 वाराणसी- रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस 20.50 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर 20.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *