रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

0
Screenshot_20240606_192015_Google

रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

डीजे न्यूज, धनबाद : आइटीआइकैट डीइसीइ (एल इ) के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों  का परिचालन किया जाएगा। सूची में देखें गाड़ी संख्या के साथ समय सारणी:-

गाड़ी सं. 08639/08640 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल (बोकारो-गोमो-गया के रास्ते) – गाड़ी सं. 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल  08 जून को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 09 जून को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी। इस स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 04 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे ।

== गाड़ी सं. 08109/08110 टाटा-पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल (पुरूलिया-गोमो-गया के रास्ते) – गाड़ी सं. 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 08 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 09 जून को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा  पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

== गाड़ी सं. 05585/05586 रक्सौल-पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते) – गाड़ी सं. 05585 रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 08 जून को रक्सौल से 13.15 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05586 पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 09 जून को पटना जं. से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।

==गाड़ी सं. 03288/03287 पटना-कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (बख्तियारपुर-मोकामा-न्यूबरौनी-मानसी के रास्ते) – गाड़ी सं. 03288 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 08 जून को पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03287 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 08 जून को कटिहार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

==गाड़ी सं. 05297/05298 मुजफ्फरपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (हाजीपुर-सोनपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 05297 मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 08 जून को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 18.30 बजे छपरा  पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05298 छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 08 जून को छपरा से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।

==गाड़ी सं. 03667 गया-पटना वन-वे अनारक्षित परीक्षा स्पेशल – यह स्पेशल 08 जून  को गया से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *