रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी का रूट डायवर्ट

0
IMG-20240630-WA0016

रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी का रूट डायवर्ट 

डीजे न्यूज, धनबाद : दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। जिस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा।

==मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें-

21 जुलाई को चलने वाली ट्रेन संख्या 18628/ 18627 रांची- हावड़ा- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस कोटशिला- पुरुलिया- चाण्डिल- टाटा- खड़गपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

==आंशिक समापन/ आंशिक प्रारंभ वाली ट्रेनें-

21 जुलाई को चलने वाली ट्रेन संख्या 18024 गोमो- खड़गपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन चंद्रकोणा रोड स्टेशन पर किया जाएगा।

= 21 जुलाई को चलने वाली ट्रेन संख्या 18023 खड़गपुर- गोमो एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चंद्रकोणा रोड स्टेशन से किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *