रांची-बनारस एक्सप्रेस का खलारी स्टेशन पर भी होगा ठहराव

0
IMG-20230318-WA0048

डीजे न्यूज, हाजीपुर  : यात्रियों की सुविधा के लिए रांची और बनारस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के खलारी स्टेशन पर 28 अप्रैल से प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है ।

28 अप्रैल से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 23.45 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी और 23.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

इसी तरह 28 अप्रैल से बनारस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 23.43 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *