रूपा को दें आशीर्वाद, पंचायतों का करेंगे विकास : रामकुमार

0

डीजे न्यूज, धनबाद : ,
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 की प्रत्याशी कुमारी रूपा ने धनबाद के नवाडीह पंचायत में जन सम्पर्क अभियान चलाया । इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहां के लोगो ने बताया कि बरसात के दिनों में नाली का पानी सड़क पर जमाव हो जाता है। इससे लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नही घरो में भी पानी का जमाव हो जाता है। इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों को किया है लेकिन कोई सुनने वाला नही हैं। जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी रूपा ने वहां के स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि एक बार मौका दीजिए हर समस्या का निदान करेंगे। जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी रूपा के पक्ष में रामकुमार सिंह ने धनबाद प्रखंड के धोखरा पंचायत के मांझीडीह टोला, बांदडीह टोला, जोगीटांड टोला, कहारडीह टोला में जनसम्पर्क अभियान चलाया। साथ ही गांव के बुद्धिजीवी वर्गो का भी समर्थन प्राप्त हुआ।
पंचायत के लोगों का कहना है कि धोखरा पंचायत में विकास नही हुआ है। सड़क नाम का है। अभी तक सड़क का निर्माण नही हुआ है।आंगनबाडी का भवन जर्जर हो चुका है। पेयजल का पाइप खराब है। अभी तक मरमत नही हो पाया है। इस बार बदलाव हो। हर पंचायत में विकास करेंगे। इस जनसम्पर्क अभियान में विकास सिंह, कुमकुम सिंह, मंगल सिंह, मिंटू सिंह, निवास, रवि सिंह , विनोद बाबा, रामचंद्र दास, निरंजन दास, कन्हाई बाउरी, बबलू, किशन बाउरी, उमा देवी, लक्ष्मी देवी, पूर्णिमा देवी, सुधीर बाउरी, महतो, विश्वनाथ महतो, दिनेश महतो, राजेश
बाउरी आदि शामिल रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *