विजय इंस्टिट्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप में रमन कंपनी ने ढाई सौ बच्चों को खिलाया नूडल्स

0
IMG-20230805-WA0036

विजय इंस्टिट्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप में रमन कंपनी ने ढाई सौ बच्चों को खिलाया नूडल्स 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 5 अगस्त को विजय इंस्टिट्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप मोंगिया कप 2023 के दूसरे दिन टॉप रमन कंपनी के द्वारा ढाई सौ बच्चों को निशुल्क नूडल्स खिलाया गया।

 

टॉप रमन कंपनी का नूडल्स खाकर बच्चों ने बहुत एंजॉय किया। विजय इंस्टीट्यूट टीम ने टॉप रमन कंपनी को धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा। कार्यक्रम को स्पॉन्सर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा एवं मोंगिया टीएमटी के द्वारा करवाया जा रहा है। इस मोंगिया कप में 5 वर्गों में गेम कराया जा रहा है। जिसके लिए शहर के अलग-अलग स्कूलों के 250 बच्चे ने पार्टिसिपेट किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *