आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय युवकों को दिलाएंगे रोजगार : राम-रहीम
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : गुरुवार को बांसजोड़ा बस्ती में ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें ग्रामीणों ने राम रहीम के नाम से चर्चित कांग्रेस नेता मो असलम मंसूरी व राजकुमार महतो पर आस्था जताते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जो भी नेता इस बस्ती में आए वह रोजगार दिलाने के नाम पर उनलोगों को छलने का काम किया। कहा कि उनलोगों के घर के बगल में बांसजोड़ा और निचितपुर कोलियरी में आई आउटसोर्सिंग कंपनियों में नेताओं ने ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर अपना उल्लू सीधा किया। राम-रहीम ने यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडने का काम किया है। बस्ती के लोग अब पूरी तरह से इनके साथ हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने ग्रामीणों को हक के लिए न सिर्फ लडने का काम बल्कि अधिकार दिलाने का भी काम किया है। मो असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे लोग उनके हर दुख मुसीबत में साथ रहे हैं और साथ रहेंगे ।जहां तक संभव होगा आउटसोर्सिंग कंपनियों में यहां के युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे। मौके पर विशाल कुमार, एसपी महतो, सुभाष महतो, सुनील रवानी, अनिल रवानी, दिलीप रवानी, रुपेश रवानी, बिरबल रवानी, जगदीश महतो, अभिषेक सिंह, भरत सिंह, दिसंबर सिंह आदि मौजूद थे।