राम रहीम ने छठ व्रतियों के बीच बांटा फल

0
IMG-20221030-WA0000

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : लोक आस्था के महान पर्व के मौके पर शनिवार को लोयाबाद मोड़ पर शिविर लगा कर राम रहीम के नाम से चर्चित मुस्लिम कमेटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी व लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो के सौजन्य से छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया गया। वितरण शिविर का उदघाटन थानेदार विकास कुमार यादव ने किया। फलों को लेने के लिए छठ व्रतियों की भीड़ शिविर में उमड़ पड़ी। इन दोनों की तरफ से नौ सालों से छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण कर सांप्रदायिक सौहार्द्र,

सामाजिक समरसता, कौमी एकता व भाईचारा के साथ साथ गंगा यमुनी संस्कृति की मिशाल पेश किया जा रहा है। करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के एक हजार से अधिक छठ व्रतियों के बीच झोले में फल बांटे गए। मौके पर दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि जब से वे लोग छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण शुरू किया है, तब से उनलोगों पर छठ मईया की असीम कृपा हो रही है। जब तक वे लोग रहेंगे, इसी तरह फलों का का वितरण करते रहेंगे। दोनों ने कहा कि इस महान पर्व से उन लोगों की आस्था जुड़ा हुआ है। सभी संप्रदाय के लोग इन दोनों के इस पुनीत कार्य के लिए काफी सराह रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब से ये दोनों सामाजिक कार्यों में बढ चढ़ कर भाग लेना शुरू किया है, तब से लोयाबाद की समाजिक परिदृश्य बदल गया है। सभी संप्रदाय के लोग एक दूसरे के त्योहारों में बढ़चढ़ भाग लेते हैं। मौके पर पूजा कमेटी के सचिव विरेंद्र पासवान, जय प्रकाश पांडेय, कारु गुप्ता, मनोज वर्णवाल, सुदर्शन पासवान, डब्लू पासवान, मो शमशाद, रमेश्वर तुरी, शिबलू खान, मुकेश साव, राहुल पाण्डेय, अंकी सिंह आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *