बाल विवाह और बाल हिंसा के खिलाफ हरलाडीह में निकली रैली
बाल विवाह और बाल हिंसा के खिलाफ हरलाडीह में निकली रैली
आठ महीने से पीरटांड़ में चलाया जा रहा अभियान, स्कूली बच्चे गांवों में भ्रमण कर रहे लोगों को जागरूक
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : हरलाडीह स्कूल में मंगलवार को बाल विवाह समाप्ति के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। पूरे पीरटांड़ में बाल विवाह के खिलाफ पिछले आठ महीने से इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस संबंध में आयोजक आरती कुमारी ने बताया कि बाल हिंसा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी जैसे मामले पर नेतृत्व क्षमता का विकास कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने और दूर करने के प्रयासों में रोकथाम एक केंद्रीय भूमिका निभाती है। युवा कार्य और मानवाधिकार सक्रियता ऐसे निवारक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस क्रम में बाल विवाह को रोकने के लिए किशोर व किशोरियों ने रैली में लगाए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बच्चों को पढ़ाओ और देश को आगे बढ़ाओ, चलो अब शुरुआत की ओर, बाल हिंसा और बाल विवाह को समाप्त करें और तरह तरह के नारा लगाते हुए गांव में इस रैली को घुमाया गया। इस मौके पर शिक्षिका सरिता देवी, यशोदा देवी, शिक्षक अनिल कुमार, स्कूली बच्चो में सुमन कुमारी, डोली कुमारी, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।