राकेश बने अध्यक्ष, संदीप सचिव
राकेश बने अध्यक्ष, संदीप सचिव
डीजे न्यूज, धनबाद : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस समिति भूली श्याम नगर की मंगलवार को हुई बैठक में कमेटी का गठन किया गया। संयोजक- राजेन्द्र प्रसाद साव एवं गुरुदेव सिंह, अध्यक्ष- राकेश कांति विश्वास, कार्यकारी अध्यक्ष-रमेश यादव एवं मिंटू साव, उपाध्यक्ष-रिंकू साव एवं गणेश रवानी, सचिव-दिलबाग सिंह, सहायक सचिव-शोमेश साव, दीपक रवानी, सूरज प्रसाद, गोपाल डें, संयुक्त सचिव-संदीप साव, कोषाध्यक्ष-गोपाल बनर्जी, सहायक कोषाध्यक्ष- मुन्ना साव चुने ग ए। कार्यकारिणी सदस्यों में विश्वजीत मुखर्जी, सुजल साव, शुभम साव ,रिंकल सिंह, प्रदीप बाउरी, सोनू कुमार एवं शिवा कुमार मनोनीत किए गे। संस्था के राकेश ने बताया कि समिति रक्तदान शिविर लगाने के साथ साथ हर महीने के प्रत्येक रविवार को जरूरतमंदों के लिए भोजन बांटने का काम करते आ रही है। अब इस समिति को एक प्रारूप तैयार करके सामाजिक सुरक्षा के साथ कार्य करने की तैयारी में जुटी हुई है । संस्था प्रत्येक वर्ष 02 बार रक्तदान शिविर एवं पूरे साल हर जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर पल तत्पर रहती है। समिति के गठन होने से संस्था को एक नई ऊर्जा के साथ साथ बल प्राप्त होगी जिससे संस्था किसी भी सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकेगी।