बाबूलाल और अन्नपूर्णा के कार्यकाल में अपराधी बेलगाम : राजकुमार यादव

0

बाबूलाल और अन्नपूर्णा के कार्यकाल में अपराधी बेलगाम : राजकुमार यादव

भाकपा माले ने किशोर के गायब होने के खिलाफ राजधनवार में निकाला प्रतिवाद मार्च

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह :

घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के दक्षिणी डोरंडा अंतर्गत दासेडीह ग्राम के एक 15 वर्षीय किशोर के लापता होने के 14 दिन बाद भी पुलिस किशोर का सुराग तक लगा पाने में विफल रही है। इसको लेकर भाकपा माले ने यहां मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च के दौरान माले ने क्षेत्र में हो रही हत्याएं, बलात्कार, अपहरण जैसे मामले के साथ लापता प्रेम कुमार की सकुशल वापसी की मांग को लेकर नारेबाजी की और एसडीपीओ खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह को अल्टीमेटम दिया। इससे पूर्व भाकपा माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में प्रेम कुमार के पीड़ित परिवार के साथ डासेडीह डोरंडा से लगभग 100 की संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ दो किलोमीटर प्रतिवाद मार्च निकालते हुए अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष सभा का आयोजन किया गया। जहाँ पूर्व विधायक राजकुमार यादव, माले नेत्री जयंती चौधरी, विनय संथालिया ने प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा स्थानीय विधायक तथा सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के विधायक बाबूलाल मरांडी व सांसद अन्नपूर्णा देवी के कार्यकाल में हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे मामले आम हो गए हैं। कहा कि दासेडीह से ही 15 वर्षीय प्रेम कुमार तथा मूक बाधिर आनन्द कुमार का अपहरण हो जाता है और पुलिस चैन की नींद सो रही है। कहा कि जिस माँ-पिता का बच्चा खो जाता है उस पर क्या बीतता है यह वही बता सकता है। खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र की पुलिस वाहनों से वसूली करने में लगी हुई है। कहा कि 26 जनवरी 2022 को महेशमरवा पंचायत क्षेत्र के नवादा में हुई चाची-भतीजी की हत्या हो या गांव के ऋषि कुमार या सोनू रविदास की बात करें या फिर अंशु वर्णवाल और चंदन वर्णवाल दोनों सगे भाइयों की हत्या की बात करें तो हर जगह पुलिस प्रशासन सिर्फ मूक कदर्शक बन कार्य करती रही है। कहा अगर एक सप्ताह के अंदर प्रेम कुमार तथा आनन्द कुमार को प्रशासन सुरक्षित वापस घर नहीं लाती है तो भाकपा माले खोरीमहुआ में चक्का जाम करेगी जिसका जिमेवारी प्रशासन की होगी।

बता दें कि बीते 09 जुलाई दिन मंगलवार सुबह को प्रेम कुमार नाश्ता कर घर से डोरंडा के लिए निकला और फिर लौट कर नहीं आया। जिसके बाद माँ संगीत देवी पति रंजीत यादव ने घोड्थम्बा ओपी में आवेदन देकर बच्चे की खोजबीन करने की गुहार लगाई है। 14 दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का सुराग तक पुलिस नहीं लगा सकी है। जिससे क्षेत्र की जनता में प्रशासन के रवैये के विरूद्ध आक्रोश पनप रहा है। इस दौरान कौशल्या दास, किशोरी अग्रवाल, राजकुमार यादव, मूखिया नरेश यादव, प्रवेश यादव, नागेश्वर यादव, पिंटू भदानी, प्रवीण सिंह सहित 100 की संख्या में ग्रामीण तथा माले के महिला पुरुष कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *