राजग्रामटांड़ एक गोल से विजयी

0
IMG-20221110-WA0005

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी कमलपुर के क्रिकेट खिलाड़ी स्व राकेश टुडू की पुण्यतिथि के अवसर पर कमलपुर मैदान में एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया। इसमें आसपास की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल प्रतियोगिता का उदघाटन झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टूडू ने किया। फाइनल मुकाबला राजग्रामटांड फुटबॉल क्लब और कमियाडीह फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इसमें राज़ग्रामटांड फुटबॉल क्लब एक गोल से विजेता बना। प्रतियोगिता में विजेता टीम को दस हजार रूपए एवं उप विजेता टीम को सात हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए टुडू ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाको में फुटबॉल काफी लोकप्रिय है और यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है इसे निखारने की। खिलाड़ियों के प्रति झारखंड सरकार भी गंभीर है। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लखींद्र हसदा, सचिव अब्दुल रसीद अंसारी, गुरुचरण बास्की,भागीरथ महतो, उबी टुडू, राजेश टुडू,अनीता टुडू, सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *