चोरी रोकेने, स्कूलों में हो रात्री प्रहरी की ब्यवस्था :राजेंद्र प्रसाद
चोरी रोकने स्कूलों में हो रात्रि प्रहरी की व्यवस्था : राजेंद्र प्रसाद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों में इन दिनों चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद ने इसे देखते हुए शिक्षा विभाग से सभी उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों में रात्रि प्रहरी की व्यवस्था करने की मांग की है।
राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शिक्षकों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय अग्रवाला तिसरी, धनवार, भरकट्टा, गांडेय, पलोंजिया, बेंगाबाद, बनियाडीह, लेदा बालिका उच्च विद्यालय सरिया, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नावाहार, गांवा, पिहरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय ताराटांड़ गांडेय, बैरिया देवरी, चित्रोकुरहा जमुआ, बिशुनपुर पीरटांड, खिजोरसोता धनवार, बभनी धनवार, बागोडीह सरिया, बाघनाल बिरनी, खिजुरी तिसरी में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। शिक्षकों ने बताया कि किसी विद्यालय से लैपटॉप, कप्यूटर सेट, रनिंग वाटर सिस्टम , बिजली मोटर , पंखा, टीवी आदि की चोरी हुई है जिससे सरकारी संपत्ति को लाखों की क्षति हुई। छात्रों को भी नुकसान पहुंच रहा है पढ़ाई बाधित हो रही है। किसी किसी विद्यालय से तड़ित चालक यंत्र की भी चोरी हो गई है। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद ने प्रसाद ने कहा कि विद्यालय विकास हेतु मिलने वाली राशि से इसका प्रतिपूर्ति शिक्षा विभाग करे। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी इस घटना से राज्य मुख्यालय को अवगत कराए। विभाग अविलंब इस पर निर्णय ले ताकि सरकारी संपत्ति की हो रही क्षति को रोका जा सके। साथ ही गांव के प्रबुद्ध जन से भी सहयोग करने का अनुरोध किया है।